Saturday, July 27, 2024
Technology

अब बिना परमिशन के Call Recording करने पर होगी जेल, जारी हुआ ये नया नियम…

Call Recording : कई लोगों की आदत-सी होती है कि वो हर कॉल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेते हैं. लेकिन, अब ऐसा वो सामने वाले की परमिशन के बिना नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसा काम करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि Call Recording के चलते आपको जेल हो सकती है.

पिछले कुछ समय तक कई फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. जिन मोबाइल में ये सुविधा है, उसमें भी सामने वाले को पता चल जाता है कि कॉल रिकॉर्ड हो रहा है. यानी कोई भी चुपके से Call Recording नहीं कर सकता है.

जारी नया नियम के मुताबिक, अगर किसी की सहमति के बगैर आप उसकी कॉल को रिकॉर्ड करते है तो वो कोर्ट जा सकता है, साथ ही आपके ऊपर FIR भी दर्ज करवा सकता है. इसके बाद आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो सकती है और आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

 

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।