अब बंद हो जाएगा Google Pay, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर….

Google pay Update : ऑनलाइन पेमेंट के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाला ऐप ‘GPay’ को लेकर अब कंपनी ने एक खास फैसला लिया है. क्योंकि अमेरिका में पुरानी गूगल पे ऐप (Google pay App) को बंद करने का निर्णय हो चुका है यानी अब इसका पुराना वर्जन काम नहीं करेगा, एंड्रॉयड होम स्क्रीन पर नजर आने वाली गूगल पे ऐप पुराना वर्जन है जो पेमेंट और फाइनेंस के लिए खास का उसे किया जाता है.

वहीं एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी साझा की गई और बताया गया है कि, आने वाले 4 जून 2024 को इस ऐप का पुराना वर्जन काम करना पूर्ण रूप से बंद कर देगा. हालांकि, भारत और सिंगापुर के यूजर्स को इससे परेशानी भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही जगह पर खासकर यूजर्स इसे पसंद करते हैं क्योंकि यह यूजर्स के खर्च को कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद करता था.

भारतीय यूजर्स भी होंगे परेशान

आगे कंपनी की ओर से कहा गया कि यूजर्स को यहां पर समय-समय पर अपडेट दिया जाएगा. क्योंकि या फैसला अमेरिका के लिए खासकर लिया जा रहा है. लेकिन इससे परेशानी भारतीय यूजर्स को भी हो सकती है क्योंकि अब अप बंद होने जा रहा है तो गूगल ने इसी फैसले के बीच Peer to Peer पेमेंट भी बंद कर दिया है. जिसकी मदद से ही आप पैसे भेज सकते हैं या रिक्वेस्ट करके पैसे मंगवा सकते हैं. आज के समय में अमेरिका में ज्यादा यूजर्स इसी सहायता से काम करते थे.