Friday, July 26, 2024
Bihar

क्या बिहार के नागरिकों को Free में मिलेगी बिजली? CM नीतीश कुमार ने सबकुछ बता दिया…..

डेस्क : देश के कई राज्यों में मुफ्त बिजली दी जा रही है। ऐसे में बिहार में भी मुफ्त बिजली को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लेकिन विधानसभा सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है। सीएम ने कहा कि वह राज्य की जनता को मुफ्त नहीं बल्कि सस्ती बिजली देने के पक्ष में हैं और लोगों को न्यूनतम दर पर बिजली भी मुहैया करा रहे हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कितनी सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा वह विपक्ष में बैठे सदस्य पर भी ऊंची आवाज में बोलते नजर आए।

मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद कही। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जब सरकार का पक्ष रख रहे थे तो विपक्ष के कुछ विधायक अपनी जगह पर खड़े होकर व्यवधान डालने लगे। लगे और दूसरे राज्यों में मुफ्त बिजली देने का मुद्दा उठाने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने उन सभी विपक्ष को अपने स्थान पर बैठने को कहा। कहा कि आप सब तो सबकुछ जानने करते हैं फिर भी ऐसा कर रहे हैं। हम ये हल्का सा पैसा उनके सुरक्षा के लिए ले रहे हैं।

इससे पहले बिहार विधानसभा की दूसरी पाली में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 2024-25 के लिए 11,422 करोड़ 67 लाख रुपये की अनुदान मांग सदन के पटल पर रखी। इसके बाद चर्चा में कुल 18 सदस्य सत्ता और विपक्ष दोनों से हिस्सा लिया। इस पर सरकार ने अपना जवाब दिया, जिसके बाद विपक्ष सरकार का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर आ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।