50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO का ये नया 5G फोन, कम कीमत में ये सब मिलेगा….

POCO M6 5G Launch: चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने 22 दिसंबर को भारतीय बाजार में ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जिसे देख ग्राहक इसकी तरफ खींचे चले आयेंगे. इस धांसू स्मार्टफोन का नाम ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन है. बता दें कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है.

POCO M6 5G Price

आपकों बता दें कि इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, फोन तीन रैम ऑप्शन – 4GB, 6GB और 8GB के साथ उपलब्ध है. कीमत के मामले में इस पोको M6 5G की शुरुआती 9,499 रुपए तय की गई है. ग्राहक कल यानी 26 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकते हैं.

POCO M6 5G Features

कलर वेरिएंट की बात करें तो पोको M6 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू के साथ उपलब्ध है. वहीं, पोको M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह डिस्प्ले 1650 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है.

POCO M6 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया, जिसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा शामिल है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

POCO M6 5G Battery

पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं बल्कि कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.