बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! भागलपुर से चलेगी Tejas Rajdhani Express, जानें- किराया….

Bhagalpur Tejas Rajdhani Express : नए साल पर बिहार के भागलपुर के लोगों को नया तोहफा मिलने वाला है। जी हां, 16 जनवरी से भागलपुर में तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) चलाई जाएगी। भागलपुर एक ए ग्रेड रेलवे स्टेशन है और यहां पर राजधानी ट्रेन के चलने की कई वर्षों से मांग हो रही थी।

अब नए साल पर भागलपुर में तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी जाएगा। तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एक साप्ताहिक ट्रेन होगी जो अगरतला से होते हुए भागलपुर के रास्ते आनंद विहार को जाएगी। इस ट्रेन के बाद भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस को चलाने का सपना साकार हो जाएगा। हालांकि अब भी वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के चलने की लोग राह देख रहे हैं। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए 120 दिन पहले से ही बुकिंग स्टार्ट हो चुकी थी।

चुकाना पड़ेगा 5% अधिक किराया

16 जनवरी से भागलपुर से चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में सामान्य राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले बेस फेयर में 5% अधिक किराया चुकाना होगा। डीआरएम मालदा रेल मंडल अधिकारी ने कहा की भागलपुर से राजधानी ट्रेन चलाने की मांग लोग बहुत सालों से कर रहे थे। बेहद खुशी की बात है कि अब यह पूरी होने जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अब तक बंदे भारत या वंदे मेट्रो के चलने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।