Friday, July 26, 2024
Bihar

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी! भागलपुर से चलेगी Tejas Rajdhani Express, जानें- किराया….

Bhagalpur Tejas Rajdhani Express : नए साल पर बिहार के भागलपुर के लोगों को नया तोहफा मिलने वाला है। जी हां, 16 जनवरी से भागलपुर में तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) चलाई जाएगी। भागलपुर एक ए ग्रेड रेलवे स्टेशन है और यहां पर राजधानी ट्रेन के चलने की कई वर्षों से मांग हो रही थी।

अब नए साल पर भागलपुर में तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी जाएगा। तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एक साप्ताहिक ट्रेन होगी जो अगरतला से होते हुए भागलपुर के रास्ते आनंद विहार को जाएगी। इस ट्रेन के बाद भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस को चलाने का सपना साकार हो जाएगा। हालांकि अब भी वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के चलने की लोग राह देख रहे हैं। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए 120 दिन पहले से ही बुकिंग स्टार्ट हो चुकी थी।

चुकाना पड़ेगा 5% अधिक किराया

16 जनवरी से भागलपुर से चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में सामान्य राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले बेस फेयर में 5% अधिक किराया चुकाना होगा। डीआरएम मालदा रेल मंडल अधिकारी ने कहा की भागलपुर से राजधानी ट्रेन चलाने की मांग लोग बहुत सालों से कर रहे थे। बेहद खुशी की बात है कि अब यह पूरी होने जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अब तक बंदे भारत या वंदे मेट्रो के चलने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।