iPhone वाले फीचर के साथ Infinix लॉन्च किया ये धाकड़ स्मार्टफोन, बस इतनी है कीमत…..

Infinix Smart-8 : इंडियन मार्किट में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां है जो एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स का निर्माण करती है. इसी बीच टेक कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में इंफिनिक्स स्मार्ट-8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बता दें कि Infinix Smart-8 में कंपनी ने सेगमेंट में पहली बार 50MP का AI कैमरा प्रदान किया है. इतना ही नहीं इस नए स्मार्टफोन में पहली बार साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिया जा रहा है.

खास बात ये है कि यह इंफिनिक्स की स्मार्टफोन सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें फ्लैशलाइट के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. कीमत के मामले में तो ये काफी बजट फ्रेंडली है. दरअसल, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टफोन की कीमत ₹6,749 है. और ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 15 जनवरी से खरीद सकते हैं.

ऐसे में अगर आप इसे खरीदने को इच्छुक हो रहें हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्प्ले के तौर पर इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है. वहीं, प्रोसेसर के तौर पर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर भी प्रदान किया गया है। स्टोरेज के तौर पर कंपनी ने इस नए स्मर्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+64GB और 4GB+64GB में पेश किया है.

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इंफिनिक्स स्मार्ट 8 में पहली बार कंपनी ने 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में फ्लैश लाइट के साथ 8MP कैमरा का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज करने पर यूजर्स इससे 39 घंटे कॉलिंग, 50 घंटे म्यूजिक और 36 घंटे वीडियो कालिंग कर सकते हैं.