UPI Payment का नया नियम लागू – अब ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा फायदा..

NPCI : आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन लेनदेन करते हैं और अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट करते हैं तो आप एक बढ़िया खबर आपके लिए सामने आई है। दरअसल RBI की मंजूरी के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से पेमेंट करने के लिमिट 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि अभी यूजर्स एक दिन में UPI से 5 लाख रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई पेमेंट में छूट की मांग लंबे समय से चल रही थी जिसे आज लागू कर दिया गया है।

किसे मिलेगा फायदा?

लेकिन UPI के जारी 5 लाख तक की पेमेंट करने का फायदा मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर को दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप बीमारी के इलाज के दौरान किसी अस्पताल में या फिर एजुकेशन के इसलिए पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको 5 लाख रुपये तक की छूट है। इससे पहले यह लिमिट ₹1,00,000 तक हुआ करती थी जिसे आज 10 जनवरी से 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

कब से लागू हुआ नियम

आपको बता दें UPI पेमेंट की लिमिट 5 लाख रुपये आज 10 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है। NPCI ने बढ़ी हुई 5 लाख लिमिट को लागू करने के लिए बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी है।

फोनपे, Google Pay को मिला बड़ा फायदा

भारत में लगातार UPI पेमेंट बढ़ता जा रहा है। इसलिए अब UPI पेमेंट की लिमिट 5 लाख रुपये होने के बाद फोनपे, गूगलपे और Paytm जैसे पेमेंट प्लेटफार्म को बड़ा फायदा हुआ है। भारत में सबसे ज्यादा UPI पेमेंट के लिए Phonepe दूसरे नंबर पर Google Pay और तीसरे नंबर पर Paytm का इस्तेमाल किया जाता है।