Saturday, July 27, 2024
Auto

Citroen EC3  की बोलती बंद करने आ रही Tata Punch EV, जानिए- कीमत और फीचर्स….

Tata Punch EV : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर! दरअसल, टाटा मोटर्स 17 जनवरी को मच अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच को लॉन्च करने वाली है. इस अपकमिंग कार को कंपनी ने 5 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अनवील किया था.

कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 300 से 400 KM चल सकती है. ग्राहकों को बता दें कि पंच EV की बुकिंग शुरू हो गई है. जिसे 21,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। टाटा पंच EV सिट्रोएन eC3 को काटें की टक्कर देने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहें हैं तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

टाटा पंच EV बैटरी

इस अपकमिंग ईवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं. पहला स्टैंडर्ड और दूसरा लॉन्ग रेंज शामिल है. जिनमें से स्टैंडर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है. वहीं, स्टैंडर्ड में सिर्फ 3.3kW AC चार्जर मिलता है, जबकि लॉन्ग रेंज में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग भी मिलता है.

बता दें कि स्टैंडर्ड पंच EV 5 ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल है. कलर वैरिएंट की बात करें तो इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम मिलते हैं, जिनमें एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल हैं. जिसमें 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध है.

टाटा पंच EV एक्सटीरियर डिजाइन

टाटा पंच EV के फ्रंट में फुल-विड्थ LED लाइट बार और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां मैन हेडलैंप नेक्सॉन EV की तरह है। इसके साथ ही यह कंपनी की पहली EV है, जिसके फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट प्रदान किया गया है.

वहीं, इसके रियर में Y-शेप ब्रेक लाइट सेटअप, रूफ स्पॉइलर और डुअल-टोन बंपर डिजाइन मौजूद है. इसके अलावा इसक चारों टायर्स पर डिस्क ब्रेक के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील भी मिलेगा। खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली EV है, जिसमें स्टोरेज के लिए बोनट के नीचे फ्रंक मौजूद है।

टाटा पंच EV इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

इस EV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं. हालांकि, लोअर वैरिएंट में 7.0 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर दिया जाएगा। बता दें कि नेक्सॉन EV में मिलने वाला रोटरी ड्राइव सिलेक्टर केवल लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलेगा।

वहीं, इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेदरेट सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और नया Arcade.ev ऐप सुइट उपलब्ध होगा। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और ESC सभी वैरिएंट में उपलब्ध होगा।