Android 14 : इन मोबाइल फोंस में मिलेगा गूगल का लेटेस्ट एंड्राइड….

Android 14 : गूगल ने हाल ही में अपने डेवलपर प्रेस कॉन्फ्रेंस गूगल I/O “2023 में एंड्राइड 14 से संबंधित जानकारी तथा फीचर्स से संबंधित जानकारी साझा की है। ‌ गूगल ने कई लेटेस्ट फोन में अपने एंड्राइड 14 बीटा वर्जन 2 को लिस्ट किया है तथा बड़े ब्रांड के फोन यूजर्स लेटेस्ट वर्जन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। ‌

Android 14 beta-2 वर्जन फीचर्स

गूगल द्वारा एंड्रॉयड 14 बीटा-2 को लेकर फरवरी में ही इसकी डेवलपमेंट को लेकर प्रीव्यू जारी कर दिया गया था लेकिन अप्रैल में पिक्सेल डिवाइस के लिए सबसे पहला बीटा रोल आउट का काम शुरू किया गया। एंड्राइड 14 बीटा-2 वर्जन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कैमरा,मीडिया सुरक्षा तथा सिक्योरिटी से संबंधित कई तरह के फीचर्स को अपडेट किया गया है। एंड्राइड 14 का लेटेस्ट वर्जन निम्नलिखित ब्रांड के फोन में किया जा सकता है-:

  • गूगल पिक्सल 4a

गूगल पिक्सल 4a में 5.7 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले के साथ आता है तथा वर्तमान में यह एंड्राइड 13 सिस्टम के आधार पर काम कर रहा है। ‌

  • गूगल पिक्सेल 6a

गूगल पिक्सल 6a 6.13 के एमओल्ड डिसप्ले के साथ आता है तथा इसमें कंपनी का Tensor G1 चिपसेट शामिल होता है। ‌

  • OnePlus 11

वनप्लस कंपनी के लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल वन प्लस 11 6.7 एमोल्ड डिस्प्ले के साथ आता है तथा यह वर्तमान में एंड्राइड 13 सिस्टम के आधार पर ऑपरेट होता है।

  • Realme GT2 Pro

Realme कंपनी के लेटेस्ट Realme GT2 Pro मोबाइल फोन में 6.7 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले आता है।

  • Vivo X90 Pro

विवो कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए लेटेस्ट वीवो x90 प्रो में 6.7 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है तथा यह 92000 Dimensity चिपसेट के आधार पर काम करता है।