केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव , बीजेपी के कई नेता हो चुके हैं पॉजिटिव

न्यूज डेस्क : भारत मे कोरोना की तीसरी लहर आने की आहट सुनाई दे रही है। ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप की जद में आम से लेकर खास तक आ रहे हैं। इसी क्रम में अब बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार शाम तक देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए. देश में अब संक्रमण दर बढ़कर 14.78% पहुंच गयी है।

बीजेपी के कई दिग्गज हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। इनके अतिरिक्त केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी कोरोना संक्रमित हैं। इसी तरह बीजेपी के कई दिग्गज नेता संक्रमित हैं. इनमें जेपी नड्डा, मनोज तिवारी, वरुण गांधी, राधा मोहन सिंह, खुशबू सुंदर, पंकजा मुंडे भी पॉजिटिव हैं। वहीं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में हैं।

बेगूसराय से लेकर देशभर में दुआओ का दौर जारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पाकर उनके समर्थक व चाहने वाले लगातार प्रभु से कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाए । वही बेगूसराय से लेकर देशभर में श्री सिंह के स्वस्थ होने को लेकर दुआ और मन्नतों का दौर जारी है।