Saturday, July 27, 2024
Technology

Google के इस टूल से पहचान सकेंगे Fake Photo, एक क्लिक से हासिल होगी फोटो संबंधित सभी जानकारी…

Google : इंटरनेट जानकारी और सूचनाओं का भरमार है लेकिन ऐसे में इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी गलत सूचनाएं भी दर्ज है जिसकी संपर्क में आकर लोग रोजमर्रा की जानकारी को सही तरह से हासिल नहीं कर पाते हैं। ‌ उदाहरण के लिए यदि हम इंटरनेट पर फोटोस को सर्च करने जाए तो हम यह अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि यह फोटो असली है या नकली लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए गूगल ने एक नया पैंतरा आजमाया है तथा इसके लिए गूगल ने “About this Image” फीचर की घोषणा की है। ‌

About this Image फीचर क्या है?

गूगल द्वारा फेक फोटो की समस्या से बचने के लिए एक नया फीचर जारी किया है जिसे “अबाउट दिस इमेज” फीचर कहा जाता है।‌ इस फीचर के माध्यम से व्यक्ति नकली कथा असली फोटो में पहचान कर पाएगा तथा इसके अलावा है यह भी जान पाएगा कि इस इमेज को कब गूगल पर इंडेक्स किया गया था तथा यह किस संस्थान या ऑर्गेनाइजेशन से संबंधित है। इस पिक्चर को अभी सिर्फ अमेरिका में ही चालू किया गया है तथा जल्द ही एक अन्य देशों में भी एक्टिव होगा। गूगल जल्दी मोबाइल तथा टेबलेट में मौजूद Chroom के उपयोग से ही फोटो या स्क्रीनशॉट को डालकर तीन बिंदु पर क्लिक करते ही उसके बारे में चेक कर सकेंगे।

क्यों जरूरी है About this Image फीचर

गूगल का कहना है कि एक रिसर्च से मालूम पड़ा है कि दुनिया में 62% लोग रोजाना गलत जानकारी के संपर्क में आते हैं तथा इसके अलावा एआई जेनरेटेड इमेज से यह समस्या और गंभीर होती जा रही है इसलिए इसे गूगल की सुविधाओं में शामिल किया गया है ताकि गूगल यूजर्स को इमेज के ऑप्शन में सभी संबंधित जानकारी हासिल हो सके। ‌

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।