Thursday, July 25, 2024
Technology

ठंड में हीटर की नहीं पड़ेगी जरूरत- खरीद लें ये ₹160 वाला डिवाइस, बर्फ में लगने लगेगी गर्मी…

Warm Gel : सर्दियों के मौसम में लोगों को हीटर और गीजर की जरूरत होती है. यह वजह होता है की मार्केट में इसकी डिमांड भी अधिक हो जाती है. ऐसे में कम कीमत में लोगों को इनकी जरूरत होती है. लेकिन जिन लोगों के पास इतना बजट नहीं होता है.

उन्हें ठंड में बिना हीटर और गीजर के गुजरना पड़ता है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिवाइस लेकर आए हैं. जिसे आप अगर खरीदने हैं तो कम खर्चे में गीजर और हीटर जैसे डिवाइस से छुटकारा मिल जाएगा.

Nea Electric Heat Bag Hot Gel

सर्दी के मौसम में या डिवाइस मार्केट में काफी डिमांड में रहती है इसे आप आसानी से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसकी कीमत केवल और केवल 549 रुपए है. वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो 70% डिस्काउंट के साथ मात्र 160 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से अपने रूम को पूरी तरीके से गर्म रख सकते हैं. इतना ही नहीं या कम बिजली खर्च में आसानी से चलाया जा सकता है.

Creto Gel Electric Warm

Creto Gel Electric Warm मार्केट में 999 रुपए की कीमत के साथ आता है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इस डिवाइस के लिए आप केवल ₹310 खर्च कर सकते हैं. यह लिक प्रूफ फीचर के साथ आता है और यह ठंड के महीने में रूम को गर्म करने के लिए एक अच्छा विकल्प भी है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।