Post Office में निवेश करें 1000 रुपए, रिटर्न में इतने सालों बाद मिलेगा खूब पैसा, देखें- कैलकुलेशन…

Post Office Scheme : आज हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छा फंड इकट्ठा हो जिसके लिए लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर किसी न किसी स्कीम के तहत निवेश करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को डर इस बात का भी रहता है कि कहीं पैसा डूब गया तो उनके द्वारा कमाई गई रकम का बचाया गया हिस्सा डूब सकता है.

इसीलिए लोग कई बैंक को में फिक्स डिपाजिट (FD) के तहत पैसा निवेश करते हैं तो कई लोग पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही स्कीम में अपना पैसा निवेश करते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा स्कीम लेकर आए हैं. जहां आप निवेश करके निवेश की रकम के साथ-साथ आप तगड़ा रिटर्न ब्याज के तौर पर पा सकते हैं. आइए देखते हैं..

ये पोस्ट ऑफिस की शनादार स्कीम

दरअसल, हम जिस पोस्ट ऑफिस स्कीम की बात कर रहे हैं. वह नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (National Savings Certificate Scheme) है. जिसमें सरकार की ओर से 7.7% का सालाना ब्याज लोगों को ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम में आप 5 सालों के लिए कम से कम राशि में निवेश शुरू कर सकते हैं और तगड़ा रिटर्न का सकते हैं.

1000 रुपए से शुरू करें निवेश

बता दें कि, अगर आपके पास निवेश करने के लिए मोटा पैसा नहीं है तो आप 5 साल तक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश करने की लिमिट को तय नहीं किया गया है.

वहीं अगर आप 5 सालों तक ₹100000 निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो कैलकुलेशन के अनुसार रिटर्न में आपको 44,903 रुपए दिया जाएगा. यानी 5 साल बाद आपको कुल मिलाकर 1,44,903 रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेगा.