Friday, July 26, 2024
Technology

Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले! 900 रुपए से भी कम में मिलेगा 336 दिनों तक Unlimited Calling-Data…

Jio 336 Days Plan :  रिलायंस जियो ने देश में 4जी लाकर इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी। आज इसी वजह से गांव और देश दुनिया से जुड़े हुए हैं। कंपनी आज लोगों को 5जी सुविधा मुहैया करा रही है। जियो अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक प्लान लेकर आता है।

इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको एक साल तक रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

Jio 895 प्लान: पूरी जानकारी एक साथ

इस प्लान की कीमत 895 रुपये है। रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, एक बार नहीं बल्कि आपको 28 दिनों की वैधता और 2 जीबी डेटा 12 बार दिया जाएगा।

डेटा और वैधता

इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है। इस दौरान आपको 2GB डेटा के हिसाब से कुल 24GB डेटा मिलेगा। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में उन्हें कम पैसों में एक साल की वैलिडिटी मिलेगी, जिसे खरीदने के बाद उन्हें काम के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी दिया जाएगा। एसएमएस सुविधा भी उपलब्ध है।

मिलेंगे कई अन्य बेनिफिट्स

जियो के 895 रुपये के इस प्रीपेड प्लान के साथ आपको जियो टीवी के अलावा जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Jio 895 प्लान को रिलायंस जियो ने JioPhone यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्च किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के पास अपने यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।