Saturday, July 27, 2024
Technology

बिजली बिल का झंझट खत्म! घर में लगा लीजिए ये ₹200 वाला डिवाइस, आधे से भी कम आएगा बिल..

Power Saver Device : ठंड का मौसम तेजी से लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में लोग अपने घरों में हीटर और गीजर का इस्तेमाल अधिक करने लगे हैं. जिसकी वजह से अधिक बिजली बिल आने लगा है. यह वजह है कि लोगों को अधिक बिजली बिल लाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस लेकर आए हैं. इसे आप आसानी से अपने घर में लगे मीटर पर फिट कर सकते हैं और इतने अधिक बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, हम जिस पावर सेविंग डिवाइस की बात कर रहे हैं

वो Saimax SAI3G Power Saver Device है. इस डिवाइस की मदद से आप अधिक बिजली बिल के समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन इस घर में लगाने से पहले आपको इंजीनियर से जरूर सलाह लेनी होगी डिवाइस बनाने वाली कंपनी दावा करती है कि इसे लगाने के बाद आपके घर की बिजली करीब 40 से 50% कम हो जाती है यानी की 40 से 50% बिजली की खपत कम हो जाती हैं.

अंधाधुंध चलाएं हिटर और गीजर

वहीं, आप इस पावर सेविंग डिवाइस को लगाकर अपने घर में गर्मी के मौसम में पंखा टीवी, फ्रिज, कूलर और ठंड के महीने में गीजर, हीटर का इस्तेमाल अंधाधुंध कर सकते हैं. वैसे भी ठंड के महीने में नॉर्मल लगभग 10 से 20 यूनिट का ही आता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।