Friday, July 26, 2024
Knowledge

Flyover Vs Overbridge : फ्लाईओवर और ओवरब्रिज के बीच क्या है अंतर? यहाँ जान लीजिए…..

Flyover Vs Overbridge : आज के समय में हर कोई गाड़ी से सड़कों पर चलता है और उस दौरान लोगों को ग्रामीण सड़क के अलावा नेशनल हाईवे, राज्य हाईवे और एक्सप्रेस वे से गुजरना होता है. अब लोगों को इस बारे में जरूर जानकारी है कि कौन सा नेशनल हाईवे है और कौन सा राज्य हाईवे है. लेकिन कई सारे लोगों को फ्लाईओवर (Flyover) और ओवरब्रिज (Overbridge) को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है कि आखिर इन दोनों में क्या अंतर है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए आज इसका जवाब जान लेते हैं.

क्या है इन दोनों में अंतर ?

दरअसल, सड़क पर चलते समय अक्सर लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए पहले से ही जगह-जगह पर पेड़ के अनुसार ओवरब्रिज (Flyover) और फ्लाईओवर (Overbridge) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन अक्सर अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फ्लाईओवर की सुविधा शुरू की जाती है.

वहीं ओवरब्रिज (Overbridge) की सुविधा उस जगह पर शुरू की जाती है. जहां पर रेल लाइन अधिक व्यस्त रहता है और अधिक से अधिक जाम की समस्या देखने को मिलती है. फ्लाईओवर (Flyover) की लंबाई अक्सर 7 मीटर लंबी ही होती है और इसका निर्माण दो से अधिक लेन की सड़कों पर किया जाता है. जबकि ओवर ब्रिज दो लेन की सड़कों पर ही होता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।