Technology

आ गया Jio का सिर्फ 51 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा…

Reliance Jio New Recharge Plan : क्या आप भी जिओ यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने यूजर्स के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है. जिसकी कीमत सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. आपको बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए केवल 51 रुपये वाला रिचार्ज पेश किया है. तो चलिए जानते हैं.

बता दे की कंपनी की ओर से कई प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं. इसके अलावा चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है, अगर आपने उन प्लान्स से रीचार्ज नहीं किया है, जिनमें अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है तो आप True-Unlimited Upgrades वाले प्लान्स का चुन कर सकते हैं.

51 रुपये वाला अपग्रेड प्लान में यूजर्स को ऐक्टिव प्लान जितनी अवधि ऑफर करने वाले इस प्लान से रीचार्ज करने पर 4G यूजर्स को 3GB ज्यादा डाटा मिलता है. इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलने लगता है. जबकि, 101 रुपये वाला अपग्रेड प्लान में 4G यूजर्स को 6GB ज्यादा डाटा दिया जा रहा है और इसकी अवधि मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी होती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button