iPhone 16 Pro : हर युवा का सपना होता है कि Apple का कोई बढ़िया सा मॉडल उसके पास रहे…लेकिन हर कोई इतना बजट अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका Apple का iPhone खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.
आप सभी लोग जानते ही होंगे कि हाल ही में Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज़ लॉन्च कर दिए हैं. इन सभी फोन की कीमतें अलग हैं, ताकि हर बजट के लोग खरीद सकें. भारत में iPhone 16 की कीमत ₹79,900 रखी गई है. जबकि, थोड़ा बड़ा साइज़ में iPhone 16 Plus की कीमत ₹89,900 रखी गई है. अगर टॉप मॉडल चाहिए, तो iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमतें ₹1,19,900 और ₹1,44,900 हैं.
दरअसल खबर ये है कि Flipkart पर iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹1,19,900 में मिल रहा है. लेकिन आप पुराना फोन बदल के इस नए फोन को सस्ता खरीद सकते हैं. अगर आपके पास iPhone 14 Pro है, तो आप Flipkart पर बदलकर iPhone 16 Pro पर ₹48,850 की छूट पा सकते हैं. इससे iPhone 16 Pro की कीमत महज ₹71,050 हो जाएगी.