Friday, July 26, 2024
Technology

पाकिस्तान में कितने में लगता है Wi-Fi, जानें- भारत से महंगा है या सस्ता….

Pakistan Wi-Fi Cost : भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग देश में सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट का यूज किया जाता है. आज के समय में लोग हाई स्पीड इंटरनेट के लिए अपने घरों में वाई-फाई (Wi-Fi) भी लगवा रहे हैं. वही कंपनियां वाई-फाई सर्विस को अपने अनुसार कीमत के साथ मार्केट में पेश करती हैं. ऐसे में कंपनियों के पास तमाम तरह के प्लान मौजूद होते हैं.

जिसके साथ आप अपने घर या ऑफिस में वाई-फाई सर्विस को लगवा सकते हैं लेकिन क्या आपने सोचा कि पाकिस्तान जैसे देश में वाई-फाई (Wi-Fi) लगवाने के लिए लोगों को कितना पैसा खर्च करना होता होगा, अगर नहीं तो आइए आज हम इसी बात को समझते हैं और जानते हैं कि पाकिस्तान में वाई-फाई सर्विस शुरू करने के लिए लोगों को कितना पैसा खर्च करना पड़ता है?

भारत का ये सबसे सस्ता प्लान

अगर भारत की बात करें तो वाई-फाई (Wi-Fi) सर्विस प्लान के लिए आपको केवल ₹399 खर्च करने होंगे और इस प्लान में आप पूरे महीने तक 30 Mbps स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है पाकिस्तान में प्लान

वहीं अगर पाकिस्तान में Wi-fi प्लान की बात करें तो पाकिस्तानी PTCL टेलीकॉम कंपनी 6Mbps वाला प्लान पाकिस्तानी 2050 रुपए खर्च करने होते हैं. इसके अलावा 30Mbps वाले प्लान के लिए लोगों को ₹3200 खर्च करने होते हैं और भारत में इस प्लान के लिए लोगों को केवल ₹700 खर्च करने होते हैं, जबकि पाकिस्तान में लोगों को 100Mbps वाले प्लान के लिए 8800 रुपए पाकिस्तानी खर्च करने होते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।