आ रही Mahindra की नई Electric Car, लॉन्च से पहले जान लीजिए खूबी और कीमत….

Mahindra XUV.e8 : महिंद्रा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट को और बेहतर और लंबी लिस्ट बनाना चाहती है, जिसके लिए हाल ही में कंपनी ने XUV400 प्रो को लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो बाकी कंपनियों की तरह महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक सेक्टर में आगे बढ़ना चाहती है और इस पर अपना ज्यादा ध्यान दे रही है। हाल ही में महिंद्रा कंपनी की आने XUV.e8 का टेस्टिंग प्रोटोटाइप देखने को मिला है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं….

हाल ही में महिंद्रा की जिस इलेक्ट्रिक SUV की प्रोटोटाइप की झलक देखने को मिली है, वह XUV700 पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिकल मॉडल है। तस्वीरों में जो झलक देखने को मिली है उसे देखकर पता लगता है कि यह XUV700 जैसी ही डिजाइन में देखने को मिलेगी।लेकिन कुछ मामलों में ये बिलकुल बदल चुकी है।

सामने आया प्रोटोटाइप

महिंद्रा की इस नई गाड़ी में डिजाइन वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं और बंपर का डिजाइन भी पूरी तरह से बदल गया है। लेकिन इसके पीछे के डिजाइन के बारे में तस्वीरों में कोई जानकारी नहीं मिली है। इलेक्ट्रिक गाड़ी की इस तस्वीर में एक नया एयर डैम और हेडलैम्प के लिए वर्टिकली स्टेक्ड होल दिखते हैं।

इस प्लेटफार्म पर होगी आधारित

महिंद्रा की आगामी XUV.e8 इनोवेटिव INGLO प्लेटफॉर्म पर निर्मित पहला इलेक्ट्रिक वाहन बनने के लिए तैयार है। INGLO प्लेटफार्म बहुमुखी है और 4.3 मीटर से लेकर 5 मीटर तक के वाहनों के लिए ये बेहतरीन रूप से काम कर सकता है।

लॉन्च डेट और बैटरी पैक

अभी तक कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि महिंद्रा कंपनी की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी इस साल दिसंबर तक लॉन्च हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में दो प्रकार के इलेक्ट्रिक बैटरी पैक दिए जा सकते हैं, जिन्हें ब्लेड और प्रिजमैटिक नाम दिया गया है।

इन बैटरी क्षमता 60 से 80 किलोवाट की हो सकती है और इन्हे चार्ज करने के लिए आपको 175 किलोवाट का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया जायेगा। इस गाड़ी में जो आपको बैटरी दी जाएगी वह 30 मिनट में 80% से भी ज्यादा चार्ज हो जाएगी।