क्या आप जानते है भारत के इतने लोग अभी भी इंटरनेट का नहीं करते हैं इस्तेमाल? आंकड़े देख माथा पीट लेंगे!

Internet Users : भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप इंटरनेट स्पीड की बात करें तो इसमें 2G, 3G और 4G के बाद अब 5G भी आ चुका है। साल 2024 में भारत के करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स 4G सर्विस छोड़कर 5G सर्विस का इस्तेमाल शुरू कर चुके है। क्या आपको पता है कि हमारे देश में कितने सारे लोग हैं जो अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं? एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में आज भी आधी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती है।

कितने करोड़ लोगों के पास नहीं है इंटरनेट कनेक्शन

IAMAI यानी इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और Kantar ने मिलकर एक स्टडी की है और उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के अनुसार आज भी भारत की 45% आबादी के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। अगर इसकी गणना करें तो साल 2023 तक भारत में रहने वाली कुल आबादी में से 66.50 करोड़ लोगों के पास में इंटरनेट सुविधा नहीं थी।

इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में भारत के 52 फीसदी लोग यानी 76.20 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते थे। जबकि साल 2022 में यह आंकड़ा 48 फीसदी पहुंच गया जिसके अनुसार 71.40 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं थी। जबकि साल 2023 में करीब 66.50 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं थी। इस तरह हर साल 3-4 प्रतिशत की कमी नॉन एक्टिव इंटरनेट यूजर्स में आ रही है।

कितने लोग इस्तेमाल करते है इंटरनेट?

लेकिन अगर भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या देखी जाए तो यह हर रोज बढ़ रही है और हर रोज नए रिकॉर्ड भी बना रही है। साल 2023 तक भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 80 करोड़ के आसपास थी। जबकि साल 2023 के अंत तक ये संख्या 82 करोड़ तक पहुंच गई।