Xiaomi जल्द लाएगी अपनी Electric Car, सिंगल चार्ज में देगी 800Km की रेंज, कीमत महज इतनी होगी….

Xiaomi Electric Car : इस समय हमारे देश में करीब 2 करोड़ लोग ऐसे है जो Xiaomi के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब जल्द ही शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में लॉन्च करने वाली है। Xiaomi अपनी इस EV कार को SUV7 के नाम से लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, साल 2021 में Xiaomi ऑटोमोबाइल ने चाइना में सेटअप तैयार किया था और इसके बाद काफी कम समय में इलेक्ट्रिक कार बनाना शुरू कर दिया और अब जल्द ही इसे लॉन्च किया जायेगा।

Xiaomi की SU7 एक इलेक्ट्रिक सिडैन होगी, इसे दिसंबर 2023 में पोर्शे और टेस्ला कारों के कंपटीटर के तौर पर पेश किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए शाओमी ने 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। Xiaomi की EV कार में ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा जिससे लोग स्मार्टफोन की तरफ अपनी कार को भी कनेक्ट कर सकेंगे।

Xiaomi SUV7 की डिटेल्स

आपको Xiaomi SUV7 में 1 किलोवाट का बैटरी पैक दिया जायेगा और इसे 800V प्लेटफार्म पर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार आपको एक बार फुल चार्जिंग में 800 किमी की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 265 kmph होगी। वहीं मात्र 2.78 सेकेंड में इसके 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन कंपनियां भी बनाने लगी EV

आपको बता दें कि अब धीरे-धीरे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। इस लिस्ट में हुवेई का नाम भी शामिल है। हुवेई और चेरी की पार्टनरशिप में नई इलेक्ट्रिक कार को बनाया जाएगा। इससे पहले Apple कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की घोषणा की थी लेकिन बाद में AI प्रोजेक्ट पर ज्यादा ध्यान देते हुए EV बनाने का प्रोजेक्ट फिलहाल कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही NIO जैसी कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां अब स्मार्टफोन डेवलपमेंट में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं।