Saturday, July 27, 2024
Technology

Aadhar Card Update : जल्दी अपडेट करवा लीजिए अपने आधार कार्ड को, वरना देने होंगे पैसे, जानें-

Aadhar Card Update : आधार कार्ड आज के समय में लोगों के जीवन से जुड़ा एक खास दस्तावेज बन चुका है. ऐसे में आधार कार्ड में किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने की वजह से बैंक से लेकर स्कूल में एडमिशन तक का काम रुक जाता है.

इसीलिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी है तो आपके पास अभी भी मौका है कि आप इसे बिल्कुल फ्री बिना किसी चार्ज के अपडेट करवा सकते हैं और आगे किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए अब एक बढ़िया कदम उठा सकते हैं. आईए जानते हैं कब तक और कहां से फ्री में अपडेट करवा सकते हैं?

इस दिन तक होगा आधार कार्ड अपडेट

बता दें कि, अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो भी आप इसे अपडेट करवा सकते हैं. जिसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्थान UIDAI ने बिल्कुल फ्री आधार कार्ड अपडेट करने का जिम्मा उठाया है. ऐसे में आपके पास 14 दिसंबर तक का समय है कि आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं. इसके बाद अपडेट करवाने पर आपको तारा चार्ट देना होगा.

यहां से करें अपडेट

आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को अपडेट करने के लिए आपके पास दो अवसर है ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीकों से आप अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाना होगा और ऑनलाइन के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।