Bike Mileage : बढ़ाना चाहते हैं अपने बाइक का माइलेज तो ना करें यह गलतियां…

Bike Mileage :लगभग सभी बाइक का उपयोग करने वाले उम्मीदवार की यह शिकायत रहती है कि उन्हें अधिक माइलेज चाहिए होता है लेकिन उन्हें अपनी बाइक से इतना मारे नहीं मिल पाता है और इसके पीछे बाइक चलाने वाले उम्मीदवार की गलती होती है। आइए जानते हैं आप किन तरीकों से अपने बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं।

इस तरह बढ़ाएं अपनी बाइक का माइलेज

बाइक का उपयोग सबसे ज्यादा सरल माना जाता है क्योंकि बाइक पर रोजमर्रा की जिंदगी के छोटे-मोटे काम के लिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है तथा भारी ट्रैफिक में बाइक के द्वारा निकल पाना ही संभव हो पाता है लेकिन बाइकर्स को अधिक माइलेज की मांग होती है और वह कुछ गलतियां ऐसी करते हैं जिससे उनके माइलेज में गड़बड़ा जाती है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते हैं-:

  • ओवरलोड से बचें

बाइक पर केवल 2 यात्रियों के लिए ही जगह सुनिश्चित की गई है तथा 2 से अधिक यात्रियों के बैठने से बाइक की माइलेज पर भार पड़ता है जिससे उसमें कमी आ जाती है तो इसके अलावा बाइक पर एक यात्री एवं उसके साथ भारी सामान या ओवरलोड के द्वारा भी बाइक का माइलेज कम हो सकता है इसलिए आप अपनी बाइक को ओवरलोड होने से बचाएं।

  • बाइक के टायर का रखें ध्यान

बाइक के टायर को नियमित रूप से चेकिंग करवाते रहना चाहिए तथा टायर में हवा कम होने पर इसका बदलाव करना चाहिए क्योंकि टायर में कम दबाव के कारण भी माइलेज की समस्या देखनी पड़ सकती है।

  • नियमित रूप से सर्विस करवाएं

बाइक उपयोग करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह नियमित रूप से अपनी बाइक को सर्विस कराएं तथा प्रति 5000 किलोमीटर पर तो जरूर सर्विस कराना जरूरी है जिसमें वह बैटरी चेंज, स्पार्क प्लग, ऑल चेंज तथा ब्रेक पैड जैसी सर्विस पर ज्यादा ध्यान दें।