Saturday, July 27, 2024
MobilesTechnology

तहलका मचाने आ गया है iPhone 13 मिनी से भी छोटा 8 GB रैम और 50MP कैमरा के साथ धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

अगर आप भी आज कल ट्रेंड में चल रहे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, वह भी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ तो आपके लिए काम की खबर सामने आ रही है. दरअसल, चीनी कंपनी Doogee द्वारा एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. इसका पूरा नाम Doogee Smini है, जो देखने में काफी क्यूट नजर आता है और साथ ही यह बेहतर परफॉर्मेंस देने में भी काफी आगे है.

इसके साथ ही यह भी बता दें कि यह स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 13 मिनी के मुकाबले काफी छोटा और पतला है जिसकी वजह से यह एक पॉकेट फ्रेंडली फोन भी माना जा रहा है. तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानता है.

Doogee Smini Features

बता दें कि यह स्मार्टफोन काफी हल्का और छोटा नजर आता है. वहीं अगर अब इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो बता दें कि इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का आईपीएस पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,170 × 480 पिक्सल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में IP68 और IP69 के सर्टिफिकेशन भी है जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन धूल, पानी, आदि से सामना करने में सक्षम है.

प्रोसेसर की बात करें तो या स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो की 8 कोर वाला प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 2.0 GHz तक है. वहीं यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट है.

Doogee Smini Battery and Price

अब इसके बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3,000 एमएएच (mAh) की बैटरी से लैस है. जबकि 18W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. साथ ही यह स्मार्टफोन 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन अलग-अलग देश में अलग-अलग एमआरपी के साथ मौजूद है क्योंकि इसके शिपिंग कॉस्ट, इंपोर्ट ड्यूटी और लोकेशन के कारण यह अधिक हो सकता है. इसके साथ ही ऑर्डर करने के लिए ग्राहक अली एक्सप्रेस (AliExpress) पर विजिट कर सकते हैं.

Doogee Smini Camera

अब यदि फोटोग्राफी के लिए इसके कैमरे की बात की जाए तो बता देगी इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. जबकि प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मौजूद है.