आज बेगूसराय में दो जगहों पर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे नीतीश कुमार

डेस्क : बेगूसराय में चुनावी तपिश बढ़ गयी है। अब वोटिंग में मात्र आठ दिन बचें हैं । ऐसे में बड़े बड़े नेताओं का चुनावी सभा शुरू हो गया है। शनिवार को जदयू के रास्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय के दो विधानसभा सीटों ओर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आएंगे। बताते चलें कि बेगूसराय में अब तक चुनावी गणित को जोड़ घटाव करने के बाद भी चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच करी टक्कर देखी जा रही है।

कोई भी गठबन्धन अपने प्रत्यशियों को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। बेगूसराय में चार सीटों पर जदयू व तीन सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। शनिवार दोपहर सीएम नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा साहेबपुर कमाल विधानसभा के बलिया मैदान में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्यशी अमर कुमार के पक्ष में व तेघड़ा विधानसभा के पकठौल मैदान में जदयू प्रत्याशी वीरेंद्र महतों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्ण तैयारियां कर ली है। बता दें कि बिहार विस चुनाव प्रचार को लेकर आज बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन दिन के 10 बजे बलिया में और तेघड़ा के पकठौल में 12 बजे होगा ।जदयू नेताओं में पूर्ण तैयारी कर ली है।