Marriage Loan : अब बेटी की शादी करें धूमधाम से- Bank देगा पैसे, जानिए- क्या है प्रोसेस….

Marriage Loan : देखा जाए तो अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस समय हर कोई चाहता है कि अपनी शादी में वह जी खोलकर खर्चा करें। अगर आपकी शादी है या आपके परिवार में किसी की शादी है तो आप भी यही चाहते होंगे कि आप अपनी पसंद के हिसाब से सारा काम करें। लेकिन ऐसे में पैसों की तंगी हमेशा परेशान करती है।

अगर आपके सामने भी ऐसे ही कोई समस्या आ रही है तो अब आप मैरिज लोन (Marriage Loan) का फायदा उठा सकते। ऐसे में बढ़ती हुई महंगाई और शादी की जल्दबाजी की टेंशन खत्म हो जाएगी। आपको मैरिज लोन की सुविधा HDFC, SBI और PNB जैसे बड़े बैंक दे रहे है।

कितना मिलेगा लोन

ऐसे में शादी के समय आप आसानी से मैरिज लोन (Marriage Loan) ले सकते हैं जो आपको HDFC, SBI और PNB जैसे बैंक दे रहे है। शादी के लिए कोई भी इंसान 50000 से लेकर 20 लाख तक का लोन से ले सकता है। इसी के साथ लोन चुकाने के लिए आपको काफी समय दिया जाता है। इसका मतलब आप 12 महीने से लेकर 5 साल के अंदर लोन चुका सकते है।

Marriage Loan लेने की उम्र

अगर आप शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और इसे चुकाने के लिए आपको बैंक द्वारा 5 साल का समय दिया जाता है। इसके साथ ही मैरिज लोन (Marriage Loan) लेने की अधिकतम उम्र 58 साल तक रखी गई है। लेकिन लोन लेने के लिए बैंक की तरफ से बनाए गए नियम और शर्तों को मानना जरूरी है। मैरिज लोन लेने के लिए आपकी मासिक इनकम 15000 रुपये या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

लगेगी 2.50% प्रोसेसिंग फीस

अगर आप मैरिज लोन (Marriage Loan) ले रहे हैं तो आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए। इससे कम सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन नहीं मिलेगा। मैरिज लोन की प्रोसेसिंग फीस बैंक द्वारा 2.50% ली जाती है। बैंक से Marriage Loan लेने के लिए आप ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको Latest Salary Slips, फोटो, KYC आदि आपको जमा करना होगा।