Saturday, July 27, 2024
Technology

अब इंटरनेट काटना पड़ेगा भारी- होगी 3 साल की जेल, जान लें सरकार का ये नया नियम….

मोदी सरकार भारत को डिजिटल (Digital) बनाने के दिशा में कई जरूरी पहल कर चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने भारतनेट योजना (BharatNet Yojna) के तहत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट (Internet) प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।

भारत सरकार इस योजना के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 100 Mbps बैंडविड्थ (Bandwidth) प्रदान करना चाहती है। इस योजना के लिए 1,39,579 करोड़ रूपए निवेश करने की मंजूरी दे दी गई है।

इसी के साथ सरकार डिजिटल सर्विस (Digital Service) को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के लिए भी सख्त कानून लेकर आई है। आपने कई बार देखा होगा कि किसी भी आंदोलन के समय लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। इस हरकत पर सरकार का रुख सख्त हो चुका है। ऐसा करने वाले लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

डिजिटल सर्विस को नुकसान पर सकता है भारी

भारत सरकार के द्वारा टेलीकॉम बिल 2023 (Telecom Bill 2023) में नए प्रावधान जोड़े गए हैं। इस प्रावधान के तहत यदि कोई व्यक्ति डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure) जैसे मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचता है या इंटरनेट को बाधित करता है।

इस परिस्थिति में उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी डिजिटल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को जुर्माने के साथ 3 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। इस वजह से ऐसा करने से पहले दो बार जरूर सोच लें।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।