Bakhri News
बखरी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय डरहा, मुसहरी में बच्चों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण..

बखरी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डरहा मुसहरी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित बच्चों को प्रगति पत्रक वितरण किया गया।इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत क्लास वाइज अव्वल आए बच्चों को मेटल एवं प्रगति पत्रक देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरारी ठाकुर, शिक्षक प्रमोद पासवान, संजय सुमन ,ममता कुमारी, दीपक ठाकुर, वीरेंद्र महतो, अंजूम दीक्षित, शकुन्तला कुमारी, पूनम कुमारी के द्वारा हौसला अफजाई किया गया।
विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सम्मानित होने पर छात्रों के चेहरों पर खुशी दिख रहा था।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सह एमएलसी प्रतिनिधि राजकुमार राय, चंदन कुशवाहा, घूरन राय, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार महतो, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।