बखरी : सड़क जाम कर किया टाईगर मोबाइल पुलिस को बर्खास्त करने की मांग

सुमन सौरब
1 Min Read

बखरी/बेगूसराय : नगर के आक्रोशित सफाई कर्मी ने रविवार की सुबह घंटो अंबेडकर चौक के समीप सड़क को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार संध्या की बताई जा रही है।

जब सफाई कर्मी गौशाला से अंबेडकर चौक की ओर आ रहे थे तभी खगड़िया बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास लगे बेरीकेट पर सफाई कर्मी को रोककर डायल-112 टाइगर मोबाइल वाले पुलिस लाठी चटकाने लगे।सफाई कर्मी अपनी परिचय दे आईडी दिखाये लेकिन पुलिस कर्मी सफाई कर्मी पिटाई कर दिया। घटना की सूचना सफाई कर्मी ने अपने वरीय पदाधिकारी को दिया।

तत्पश्चात सभी सफाई कर्मियों ने रविवार की सुबह अंबेडकर चौक स्थित पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के मार से अमरजीत मलिक ,सफाई कर्मी,मो सकील सुपर वाइजर,अजय पांडेय सुपर वाइजर,मनोहर कुमार सुपर वाइजर,मो फरीद सुपर वाइजर चोटिल हुए हैं।

टाईगर मोबाइल वाले पुलिस कर्मी के बर्खास्त करने की मांग करते रहे ।सूचना मिलते ही नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा अंबेडकर चौक पहुंचकर कर्मियों को समझाया और सड़क जाम को खतम करवाया,पुनः कर्मियों को सफाई कार्य में लगा दिया गया।

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।