Begusarai News

Giriraj Singh ने मुस्लिमों को चेताया, कहा- ‘हमें डराते-डराते तुम भी कल डरोगे…’

Begusarai MP Giriraj Singh : बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने अपने “हिंदू स्वाभिमान यात्रा” के क्रम में संबाेधित करते हुए मुसलमानों से कहा कि हमें डराते-डराते तुम भी कल डरोगे. ये बंग्लादेशी रोहिंग्या तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा की आप अपनी जमीन कभी भी रोहिंग्या को नहीं बेचे. वे ज्यादा कीमत दें तो भी उन्हें नहीं दें.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी हिंदू सचेत रहे, संगठित रहे तभी सुरक्षित रह पाएंगे. पाकिस्तान-बांग्लादेश में भी कभी हिंदुओं के बड़े बड़े घर थे, अब न उनका घर बचा न महल न मंदिर और न ही बेटी. उन्होंने कहा कि अगर आप इकट्ठे नहीं हुए तो, बांग्लादेशी-रोहिंग्या तुम्हारे धन और धर्म पर कब्जा कर लेंगे.

मालूम हो कि गिरिराज सिंह की “हिंदू स्वाभिमान यात्रा” भागलपुर जिले से शुरू होकर अभी अररिया पहुंची है. इस यात्रा के दौरान गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को एकता बनाए रखने की अपील कर रहे है. जबकि, इस यात्रा से JDU और BJP ने किनारा कर लिया है. बीजेपी का कहना है कि यह गिरिराज सिंह का अपना निजी यात्रा है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button