Vaibhav Sooryavanshi: बिहार के उभरते सितारे माने जाने वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर प्रदेश और देश दोनों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की पारी में तहलका मचा दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खिलाड़ी ने 84 गेंद में 190 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के मारे. महज 36 गेंद में ही उन्होंने शतक जड़ दिया.
Vaibhav Sooryavanshi: रांची में बनाया इतिहास
बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेटग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने बल्लेबाजी चुनी. JSCA Oval ground, रांची में मैच लोगों की सोच और उम्मीद से कहीं आगे खेला गया. वैभव ने 84 गेंदों में 190 रन बनाएं. इनमें 15 छक्के और 16 चौके शामिल थे और स्ट्राइक रेट 226.19 था. इसके साथ ही वैभव लिस्ट -A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वह अभी 14 साल 272 दिन के हैं.
इस शतक से उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.जहूर ने 1896 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक जड़ा था. उस समय उनकी उम्र 15 साल 209 दिन थी और वो लिस्ट-ए में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
Vaibhav Sooryavanshi:क्या है लिस्ट ए?
घरेलू वनडे मैच लिस्ट-ए कहलाती है. इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों शामिल होते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भारत के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में शामिल होते हैं. वैभव सूर्यवंशी पुरुषों की लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने. यह उनका सांतवा ए-लिस्ट मैच था. लिस्ट-ए मैच की शुरुआत उन्होंने दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ की थी.
Vaibhav Sooryavanshi: बनाया वल्र्ड रिकार्ड
इस मैच के साथ वैभव ने पुरुषो की लिस्ट-ए में इतिहास रच दिया है. वैभव ने 59 गेंदों में 150 रन बनाएं, जो अब तक का सबसे तेज 150 का रिकार्ड है. इस रिकार्ड के साथ उन्होंने कई क्रिकेट दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. एबी डिविलियर्स (64 गेंद- 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ), जोस बटलर( 65 गेंद-2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ) जैसे दिग्गज अब वैभव से पीछे हो गए हैं.
इतनी कम उम्र में यह रिकार्ड बनाना वैभव को वैश्विक क्रिकेट की केंद्र में लाता है. पिछले कुछ वक्त से चर्चा में रहे वैभव का अब भी कई रिकार्ड तोड़ना बांकि है.
ये भी पढ़ें: ISRO LVM3 Satellite Launch: अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट,स्पेस से मिलेगा 4G-5G नेटवर्क

