Vaibhav Sooryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वैभव को भारतीय अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वे साउथ अफ्रिका दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे. 3 वन डे मैचों की यह सीरीज 3 जनवरी से शुरु होगी . हालांकि वैभव 15 जनवरी से शुरु हो रहे अंडर वर्ल्ड कप 19 के लिए कप्तानी नहीं करेंगे. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ने बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था.
Vaibhav Sooryavanshi: BCCI का ऐलान
BCCI ने शनिवार को साउथ अफ्रिका टूर और अंडर -19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान किया. बोर्ड ने साउथ अफ्रिका टूर के लिए कप्तानी वैभव को और अंडर -19 वर्ल्ड कप की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी है. विहान मल्होत्रा उप कप्तान हैं. टीम इंडिया 15 जनवरी को यूएस के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. दूसरा मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश और तीसरा मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.
Vaibhav Sooryavanshi: क्यों बनाए गए दो कप्तान
BCCI ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि युवा टीम के रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है. इस कारण वो साउथ अफ्रिका दौरे से बाहर रहेंगे. दोनों चोट के इलाज के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद वो आईसीसी मेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जुड़ेंगे. इस पुरुष अंडर 19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी.
इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. इसमें सुपर सिक्स चरण, सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएगें. इस खेल का फाइनल मुकाबला हरारे में होगा. इस खेल में भारत 5 बार चैंपियन रही है. 5 बार की चैंपियन भारत को ग्रुप-B में रखा गया है, इसका सामना न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा.
Vaibhav Sooryavanshi: खिलाड़ी से जुडे़ 4 रोचक फैक्ट्स
-खिलाड़ी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स शामिल है जो उन्हें काफी अलग बनाती है
-वैभव सूर्यवंशी को महज 14 वर्ष की उम्र में टीम की कप्तानी मिली है.
-सबसे कम उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
-IPL डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाया
-IPL में सबसे तेज भारतीय शतक बनाया
-वैभव IPL शुरु होने के बाद पैदा हुए
ये भी पढ़ें: कैसे होती है BCCI में एंट्री? सैलरी लेने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी, यहां जानिए-
