Saturday, July 27, 2024
Sports

जब चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए थे Ishan Kishan! रोहित शर्मा ने बचाई थी इज्जत…..

Ishaan Kishan : बिहार से आने वाले क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कम समय में बड़ा नाम कमाया है। हालांकि, ईशान इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं। ईशान को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन मानसिक थकान बता कर टीम से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से ईशान किशन किसी भी फॉर्मेट की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। इसी बीच ईशान किशन से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में बना हुआ है. ये कहानी काफी दिलचस्प है। अगर कहानी चोरी की है तो हमें बताएं।

इस किस्से का खुलासा रोहित शर्मा ने किया। किस्सा यह कि मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड हुआ करते थे। उस समय शेन बॉन्ड ने ईशान किशन के साथ बड़ा ही मजेदार प्रैंक किया था। शेन बॉन्ड और उनके ट्रेन ने लाउंज टेलीफोन ईशान के बैग में रख दिया था, जिसके बाद सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद ईशान किशन चौंक गए।

रोहित शर्मा कहते हैं कि, उस समय के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड और पॉल चैंपमैन हुआ करते थे। दोनों मिलकर ईशान के बैग में चुपके से लाउंज फोन डाल दिया, इसके बाद होटल के सिक्योरिटी वालों ने ईशान किशन को रोका दिया। सिक्योरिटी ने पूछा कि आप लाउंज फोन कहां ले जा रहे हैं? क्या आप इसे चुरा रहे हैं?” रोहित ने आगे कहा, ”ईशान चौंक गया और बोला नहीं सर, मैं क्यों लूं? मेरे पास दो-दो मोबाइल हैं।” हिटमैन ने आगे बताया कि बाद में पता चला कि पॉल चैंपमैन और बॉन्ड ने सुरक्षाकर्मी को अपने पास रखा था।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।