Saturday, July 27, 2024
Railway News

Train Ticket Booking Tips: टिकट बुक करते समय कर लें ये काम, मिल जाएगा कन्फर्म टिकट

https://www.abplive.com/web-stories/do-this-while-booking-train-ticket-to-get-your-favourite-seat-utility-2573521

Train Ticket Booking Tips: अगर आप भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करना पसंद करते हैं या फिर आपको इमरजेंसी में टिकट बुक करके सफर करना है तो इसके लिए आपको आज हम एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी सीट पर बैठकर सफर पूरा कर सकते हैं.

क्योंकि आज के समय में कंफर्म टिकट पाना लोगों के लिए काफी मुश्किल है भर काम हो चुका है. ऐसे में लोगों को इमरजेंसी में भी टिकट नहीं मिल पाता है और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • टिकट बुक करते समय आप हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप ऐसी जगह बैठकर टिकट बुक करें जहां इंटरनेट स्पीड खर्राटे दर चलता हो.
  • ट्रेन टिकट बुक करते समय हमेशा उस ट्रेन का चुनाव करें जिसमें कोटे अधिक हो, क्योंकि ऐसे में चांस अधिक होता है कि आप आसानी से कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
  • हमेशा टिकट बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही जाएं.
  • हमेशा आप इस बात का ध्यान रखें की टिकट बुक करते समय जैसे ही विंडो ओपन हो आप फटाक से टिकट बुक कर लें.
  • आप सबसे पहले मास्टर लिस्ट में जाकर पैसेंजर की पर्सनल डिटेल को जरूर भर लें.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।