Saturday, July 27, 2024
Railway News

Indian Railway : ट्रेन में सामान चोरी होने पर रेलवे देगा मुआवजा? जानें- क्या है नया नियम…

How To Get Back Stolen Luggage From Train :  देश में प्रतिदिन दो करोड़ से अधिक लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने पर रेलवे द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके बारे में जानना हर यात्री के लिए जरूरी है। दरअसल, ट्रेनों में सफर के दौरान कई बार यात्रियों का सामान चोरी हो जाता है। इसके बाद यात्री निराश हो जाते हैं और बिना सामान वापस लिए घर लौट जाते हैं।

लेकिन रेलवे आपके चोरी हुए सामान की भरपाई कर सकता है। दरअसल, रेलवे एक बीमा मुहैया कराता है, जो आपके टिकट के साथ शामिल होता है। जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो आपको एक बीमा विकल्प दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करने पर आपको पूरी यात्रा के लिए बीमा कवर दिया जाता है। इसमें आपको 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।

एक रुपये से भी कम में बीमा

अक्सर देखा जाता है कि लोग टिकट बुक करते समय इस विकल्प पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर कुछ लोग जानबूझकर इसे नहीं लेते हैं। जबकि इस बीमा की कीमत एक रुपये से भी कम है। यानी करीब 50 पैसे में आपको पूरी यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये का बीमा दिया जा रहा है। इसीलिए जब भी आप यात्रा करें तो बीमा विकल्प पर जरूर क्लिक करें।

इस तरह मिलता है बीमा

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि बीमा केवल दुर्घटना के समय ही काम आता है, इसलिए वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बीमा अन्य चीजों में भी काम आ सकता है। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपका सामान चोरी हो जाता है तो बीमा कंपनी नुकसान की भरपाई करेगी। आईआरसीटीसी आपको ये सुविधा देता है। रेलवे का पहले से ही निजी बीमा कंपनियों के साथ समझौता है और दावा करने पर मुआवजा दिया जाता है।

सामान चोरी होने या दुर्घटना होने पर आपको तुरंत शिकायत करनी होगी। आप अपने दावे के लिए रेलवे की वेबसाइट या बीमा कंपनी में आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको अपने टिकट और अन्य चीजों की जानकारी देनी होगी। दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित के परिवार के सदस्य बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।