Indian Railway : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को टिकट लेना पड़ता है. कुछ समय पहले तक सिर्फ रिजर्वेशन का ऑनलाइन मिला करता था. अब तो जनरल टिकट भी ऑनलाइन मिलने लगा. लेकिन कभी आपने सोचा रेलवे के काउंटर से रिजर्वेशन कराने की तुलना में ऑनलाइन IRCTC से टिकट बुकिंग करने पर ज्यादा चार्ज क्यों लगता है? चलिए आज के आर्टिकल में जानते हैं….
दरअसल, रेलवे काउंटर टिकट की तुलना में ऑनलाइन टिकट महंगे क्यों होते हैं? इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कारण बताया है. उन्होंने कहा कि IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क सहित Transaction चार्ज लगता है. यही वजह है कि इनके लिए लोगों को रेलवे काउंटर से टिकट लेने के मुकाबले एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं….
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में 80% से ज्यादा रिजर्वेशन टिकट अब ऑनलाइन बुक होते हैं. IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा से यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर जाने की झंझट से मुक्ति मिलती है, साथ ही समय और पैसे दोनों की बचत होती है….
टिकट बुकिंंग पर किस तरह के शुल्क?
आपको बता दे की IRCTC रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग सेवा प्रदाता है. यह सुविधा आम लोगों को घर बैठे टिकट बुकिंग करने की सुविधा देती है. लेकिन, इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी लगते हैं. ये चार्ज 2 तरह के होते हैं….
सुविधा शुल्क : सुविधा शुल्क IRCTC अपनी सेवाएं देने के लिए लेता है. यह पैसा ऑनलाइन सिस्टम को चलाने और बेहतर बनाने में लगता है….
लेन-देन शुल्क : लेन-देन शुल्क बैंक ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस करने के लिए लेते हैं…
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार IRCTC ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा प्रदान करने पर खूब खर्च करता है और टिकट बुनियादी ढांचे के रखरखाव, Upgradation और विस्तार में होने वाले खर्च को चुकाने के लिए IRCTC की ओर से सुविधा शुल्क लगाया जाता है….