Saturday, July 27, 2024
Railway News

Train का ‘M1’ कोच कौन सा होता है? जानें- 3rd AC और स्लीपर से कितना है अंतर….

भारतवासी बड़ी संख्या में ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। ट्रेन में अलग-अलग डब्बे होते हैं। कुछ AC वाले डब्बे होते हैं तो कोई स्लीपर डब्बे होते हैं। भारतीय ट्रेन के सभी डब्बे अलग-अलग होते हैं। डब्बों में सुविधा के अनुसार उसकी कोडिंग की जाती है। ट्रेन में अब M कोड के डब्बे भी आने लगे हैं। तो चलिए जानते हैं कि M कोड वाले डब्बे बाकी डब्बों से कैसे अलग होते हैं।

M कोड का होता है यह मतलब

यदि सीट नंबर पर S लिखा हो तो इसका मतलब यह होता है कि आपका टिकट स्लीपर का है। इसके अलावा यदि टिकट पर B1 या B2 लिखा हो तो समझ लीजिए की टिकट 3rd AC का है। आज हम आपको M कोड के बारे में बताएंगे। यदि आपके टिकट पर M लिखा हो तो समझ लीजिए आपका टिकेट (AC 3) इकोनॉमी का है।

इसमें AC 3 जैसा ही कोच होता है मगर इस कोच में AC 3 की तुलना में कम सुविधा होती है। इसका किराया भी AC की तुलना में कम होता है। M कोड वाले डब्बे अभी कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं। M कोड वाले डब्बे स्लीपर डब्बों से एक क्लास ऊपर और “AC 3” डब्बों से एक क्लास नीचे होती है। AC-3 टियर इकोनॉमी कोच में 72 की जगह 83 सीटें होती हैं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।