Bullet Train in india : देश में कब से चलेगी पहली बुलेट ट्रेन? जानें – रूट और किराया….

Bullet Train : देश को प्रगति देने के लिए अब सबसे बड़ी रेल परियोजना चलाई जा रही है जिसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा बयान दिया है। देश की सबसे बड़ी बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 1389.49 हेक्टेयर भूमि में से 100 फीसदी जमीन सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है।

इस परियोजना के लिए हासिल की गई जमीन में अधिकतम भाग गुजरात (951.14 हेक्टेयर) में है, इसके बाद महाराष्ट्र (430.45 हेक्टेयर) और दादरा व नागर हवेली (7.90 हेक्टेयर) है। ये भारत की नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला कॉरिडोर मुंबई और अहमदाबाद के बीच पूरा होगा, जो गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा नागर हवेली तक फैला रहेगा।

120.4 किमी के गर्डर्स लॉन्च हुए

इसके अलावा NHSRCL ने बताया कि इस परियोजना के सभी सिविल कॉन्ट्रैक्ट गुजरात और महाराष्ट्र में दिए गए हैं। इसमें 120.4 किमी गर्डर्स लॉन्च किए जा चुके है और 271 किमी की पियर कास्टिंग पूरी हो चुकी है।

इस महान काम में 10 महीने के अंदर गुजरात के जारोली गांव के पास 350 मीटर लंबी पहाड़ी सुरंग भी शामिल है। इसके अलावा इस परियोजना के तहत सूरत में NH53 पर 70 मीटर तक फैले पहले स्टील पुल का निर्माण भी शामिल है। इस निर्माण के विभिन्न चरणों में और भी प्लान शामिल है।

छह नदियों पर काम पूरा

आपको बता दें कि पार, पूर्णा, अंबिका, औरंगा, मिंधोला और वेंगनिया सहित 6 नदी क्रॉसिंग पर काम पूरा हो चुका है। लेकिन ताप्ती, नर्मदा, माही और साबरमती नदियों पर काम अभी भी चल रहा है। इसके अलावा बुलेट ट्रेन के परिचालन के शोर को कम करने के लिए पुल के किनारे पर ध्वनि अवरोधक भी लगाए जा रहे है। इसके तहत भारत की पहली समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग का काम शुरू हो चुका है। ये सुरंग महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफ़ाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का हिस्सा है।