Inverter की Battery कब होती है डीप डिस्चार्ज? जान लीजिए हजारों के नुकसान से बच जाएंगे…

Inverter Battery : चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का लाइट की कटौती तो हर मौसम में होती ही रहती है।ऐसे में हमें एक ही चीज की याद आती है और वह है इन्वर्टर। गर्मी का मौसम में पसीना सुखाने के लिए पंखा या कूलर चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है तो सर्दी के मौसम में हर समय घर में रोशनी या फिर हीटर चलाने के लिए लाइट की जरूरत होती है। इसलिए बिजली कटौती के वक्त इन्वर्टर काफी याद आता है।

घर में इस्तेमाल करने के लिए इन्वर्टर बहुत ही काम की चीज है लेकिन लोग इसकी सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाते हैं। सही देखभाल न होने के कारण इन्वर्टर की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। इसके अलावा कई बार तो देखा गया है कि बैटरी डीप डिस्चार्ज में चली जाती है, जिसे सही करवाने के लिए हमें इलेक्ट्रीशियन को ही बुलवाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर क्यों इन्वर्टर की बैटरी डीप डिस्चार्ज हो जाती है और इससे बचने के क्या उपाय है?

बैटरी डिस्चार्ज होने पर क्या होता है?

जब इन्वर्टर की बैटरी को लंबे समय तक चार्ज नहीं किया जाता है और धीरे-धीरे इसकी बैटरी की पावर खत्म हो जाती है, तो इन्वर्टर आपको बिजली की सप्लाई देना बंद कर देता है। बैटरी की इस हालत को डिस्चार्ज होना कहते हैं। बैटरी तब तक डिस्चार्ज रहती है जब तक उसे दोबारा चार्ज करने के लिए बिजली नहीं मिलती है।

क्या होता है डीप डिस्चार्ज?

बैटरी के डिस्चार्ज होने के बाद भी जब हम घर के पंख लाइट और अन्य चीज बंद नहीं करते हैं तो बैटरी एक ऐसी स्थिति में चली जाती है जब बैटरी का बैकअप बिल्कुल खत्म हो जाता है। अगर बैटरी का बैकअप पूरी तरह खत्म हो जाता है तो वह डीप डिस्चार्ज की स्थिति में चली जाती है।

इसके बाद लाइट आने के बाद भी बैटरी चार्ज नहीं होती है और हमें इलेक्ट्रीशियन को बुलवाना पड़ता है। इलेक्ट्रीशियन इसे सही करता है और यह दोबारा काम करना शुरू कर देती है। लेकिन इसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ता है। इसलिए एक बात का खास ध्यान रखें कि जब बैटरी डिस्चार्ज हो तब बिजली के सभी उपकरण बंद कर देने चाहिए।