Most Expensive Pen : ये हैं दुनिया के सबसे महंगे पेन, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे प्राइवेट जेट!

Most Expensive Pen : हम अपने स्कूल की पढ़ाई की शुरुआत पेन और कॉफी से ही करते हैं. लेकिन लोग₹2 से लेकर 5, 10, 20, 50 रुपए वाली पेन से ही लिख लेते हैं. लेकिन आज भी देश में कई ऐसे लोग हैं. जिन्हें महंगे महंगे पेन का शौक है ऐसे में क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया कि आखिर दुनिया में कौन सा ऐसा पेन है जो सबसे महंगा मिलता है और वह कहां मिलता है अगर हां तो आज हम इसका जवाब लेकर आए हैं.

ये है दुनिया का सबसे महंगा पेन

बता दें कि फुलगोर नॉक्टर्नस दुनिया का सबसे महंगा पेन है. अगर आप इस पेन को खरीद चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे. यानी भारतीय रुपए में इस पेन की कीमत की बात की जाए तो 60 करोड रुपए से अधिक है.

2010 में हुई थी नीलामी

वहीं 2010 में शंघाई में एक नीलामी के दौरान इस पेन की कीमत 8 मिलियन डॉलर तय किया गया था. इस पेन को बनाने के लिए सोने और काले हीरे का इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि इस पेन की कीमत के लिए लोगों को 60 करोड रुपए खर्च करने पड़ेंगे.