Friday, July 26, 2024
Railway News

महज 8 घंटे में पूरा होगा Patna से Ayodhya का सफर : जल्द शुरू होगी Vande Bharat Train, जानें- रूट और किराया..

Patna-Ayodhya Vande Bharat Train : रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके लिए फ्लाइट से लेकर बस और ट्रेन तक की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने में कोई दिक्कत न हो। ऐसे में अब पटना से अयोध्या जाना आसान हो गया है।

अब वंदे भारत से रामनगरी जाना अपने आप में एक सुखद यात्रा होगी। वहीं स्पाइस जेट ने भी इसी महीने से सप्ताह में चार दिन अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की है। अब अयोध्या के लिए वंदे भारत के संचालन के बाद सफर और भी आसान माना जा रहा है।

वंदे भारत से लेकर रामनगरी तक का सफर

इस रूट पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे ने अगले महीने से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन की दो रेक इसी माह पटना पहुंचेगी। ट्रेन के परिचालन के लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि होली से पहिले वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है।

यात्री दो घंटे पहले पहुंचेंगे

वंदे भारत से अयोध्या तक का सफर 10 की जगह 08 घंटे में पूरा होगा। फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री अयोध्या से पटना जंक्शन, आरा, डीडीयू, वाराणसी होते हुए लखनऊ स्टेशन तक की 508 किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में पूरी करते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलेगी।

दरअसल, वंदे भारत को पटना से लखनऊ के बीच चलाने की योजना है जो अयोध्या के रास्ते चलेगी। इसके लिए रेल कोच फैक्ट्री से लखनऊ-पटना बंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रेलवे बोर्ड को आवंटित कर दिया गया है। बोर्ड जल्द ही ट्रेन संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

वंदे भारत से अयोध्या जाने का किराया इतना

वर्तमान में, पटना से अयोध्या जाने का किराया सामान्य ट्रेनों से 1000 से 1500 रुपये (श्रेणी के आधार पर), बस से 800 से 1000 रुपये और हवाई जहाज से लगभग 3000 रुपये है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने पर 2500 से 2800 रुपये का खर्च आ सकता है। हालांकि, अभी किराए के संबध में निर्णय नहीं लिया गया है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।