Vande Bharat ट्रेन में सफर का प्लान? पहले जान लें कितना सामान ले जाना है Allowed?!

Vande Bharat Train Luggage Policy : देखा जाए तो इस समय देश के सभी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि यात्रियों के द्वारा भी इस ट्रेन को खूब प्यार दिया जा रहा है. क्योंकि यह ट्रेन कम समय में बेहतर सुविधा के साथ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देता है. यही वजह है कि वंदे भारत ट्रेन की पूरे भारत में काफी डिमांड है.

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अन्य ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत ट्रेन में ज्यादा आधुनिक सुविधाएं दी गई है. जैसे:- ऑटोमेटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरा, बेहतर साफ-सफाई और आरामदायक सीटें दी गई है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन में दूसरे ट्रेनों के मुकाबले नियम भी काफी अलग है, जिस तरह आप अन्य ट्रेनों में अपनी मर्जी से जितना मन उतना सामान लेकर चले जाते हैं, उतना सामान आप वंदे भारत ट्रेन में लेकर नहीं जा सकते है. ऐसा करने पर आपको फाइन भी देना पड़ सकता है.

अब आप लोग सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि मौजूदा वंदे भारत ट्रेन में केवल बैठने की सीट दी गई है, इस ट्रेन में चेयर की तरह सीटें होती हैं, इसलिए इसमें सीटों के नीचे बैग रखने का ज्यादा स्पेस नहीं होता है. वंदे भारत में ट्रेन में प्रति यात्री 2 से ज्यादा ट्रॉली बैग नहीं ले जा सकते हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि ट्रेन में सीटों के ऊपर समान रखने का स्पेस ज्यादा नहीं होता है.

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मौजूदा वंदे भारत ट्रेन की हर लाइन में 3-4 सीटें होती हैं. ऐसे में प्रति यात्री अगर 4-5 बैग लाया जाएगा, तो अन्य यात्रियों के लिए ऊपर सामान रखने का ज्यादा स्पेस नहीं बचेगा. इसके अलावा आप इस ट्रेन में बड़े बक्से या बड़े बॉक्स भी नहीं ले जा सकते हैं. ट्रेन में सीटों के ऊपर बने रैक में कम स्पेस होता है .ये रैक केवल ट्रॉली बैग के साइज के हिसाब से ही बनाए गए हैं.