Saturday, July 27, 2024
Railway News

Train License : क्या Train चलाने के लिए भी लगता है License – जानें

Train License : यदि आप भारत के निवासी हैं तो आप भारतीय रेलवे के बारे में तो अच्छे से जानते होंगे। भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होती है, जिसके चलते इंडियन रेलवे लोको पायलट की भर्ती हर साल निकालता है। जो भी व्यक्ति लोको पायलट बनने की तैयारी करता है, उसको एक टेस्ट से गुजरना पड़ता है।

ऐसे में जब कोई व्यक्ति ट्रेनिंग की इतनी बड़ी प्रक्रिया से होकर गुजर रहा होता है तो उसको अलग लेवल का दर्जा मिलता है। जब लोको पायलट की ट्रेनिंग होती है तो ट्रेन के इंजन के बारे में बताया जाता है और साथ ही साथ उनके मंडल द्वारा ए लोको पायलट का टेस्ट भी लिया जाता है, बता दें कि लोको पायलट कोई भी बन सकता है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। उसके बाद ट्रेन चलाने की परमिशन मिल जाती है।।

यह सर्टिफिकेट एक तरह से लोको पायलट के लिए लाइसेंस का काम करता है, इस सर्टिफिकेट के मिलते ही लोको पायलट ट्रेन चला सकता है। सबसे पहले लोको पायलट को मालगाड़ी चलानी होती है। उसके बाद धीरे-धीरे उनको पैसेंजर ट्रेन और फिर एक्सप्रेस ट्रेन दे दी जाती है। नौकरी के आखिरी दिनों में ज्यादातर सीनियर लोग सुपरफास्ट ट्रेन चलाते हैं।