Indian Railways

Indian Railways : बिहार से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाना महंगा हुआ: इतना बढ़ा ट्रेन किराया..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Indian Railways : देशभर में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों को सफर करने के लिए ज्यादा किराया देने होंगे। दरअसल, बिहार से दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों की यात्रा अब पहले के मुकाबले थोड़ी महंगी हो जाएगी। रेलवे ने तय दूरी से ज्यादा सफर करने वाले यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। अब इसका असर स्लीपर और 3AC दोनों कैटेगरी पर पड़ेगा। यह नई व्यवस्था 26 दिसंबर से लागू होगी।

स्लीपर क्लास में कितना बढ़ेगा किराया

बिहार से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। पटना, दरभंगा और कटिहार से दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे शहरों की दूरी काफी लंबी है। ऐसे में स्लीपर क्लास के किराए में बढ़ोतरी साफ नजर आएगी।

पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। अब स्लीपर टिकट अब लगभग 20 रुपये महंगा होगा। पटना से मुंबई का सफर करीब 1700 किलोमीटर का है, जिस पर किराया लगभग 34 रुपये बढ़ेगा। वहीं पटना से बैंगलोर तक करीब 2150 किलोमीटर की यात्रा पर स्लीपर टिकट करीब 43 रुपये ज्यादा देना होगा। अन्य लंबे रूट्स पर भी किराए में 30 से 45 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

3AC क्लास में भी बढ़ेगा खर्च

3AC से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी किराया बढ़ाया गया है। एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। 1000 किलोमीटर की दूरी पर 3AC किराया लगभग 20 रुपये बढ़ेगा। पटना से मुंबई रूट पर करीब 34 रुपये, जबकि पटना से बैंगलोर जाने पर लगभग 43 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। दरभंगा और कटिहार से अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हैदराबाद जैसे रूट्स पर भी 3AC किराए में 30 से 45 रुपये तक का फर्क पड़ेगा। ऐसे में ट्रेन से लंबी दूरी का सफर अब थोड़ा महंगा जरूर हुआ है। लेकिन इसका असर सबसे ज्यादा बिहार से बाहर जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now