Saturday, July 27, 2024
Railway News

Patna से दुमका के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस, लाखों रेल यात्रियों को होगा फायदा, जानें- रूट..

Patna to Dumka Intercity Express : देश में यात्रा के लिए सबसे आरामदायक और सस्ता साधन रेलवे है। ऐसे में रेलवे देश के एक कोने से दूसरे कोने और गांव कस्बा को शहर से जोड़ने का काम करता है। इसी कड़ी में दुमका वासियों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, 24 जनवरी से दुमका से पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन शुरू होगी। इस ट्रेन के लिए दुमका वासियों के द्वारा काफी समय से मांग किया जा रहा था, जिसे अब रेलवे ने पूरा कर दिया है। आइए इस ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में जानते हैं।

यह ट्रेन 24 जनवरी से प्रतिदिन दुमका से पटना वाया हंसडीहा, भागलपुर चलेगी। 13333/13334 दुमका पटना एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। शुरुआत 24 जनवरी से होगी। रेलवे की और से जारी अधिसूचना के अनुसार 24 जनवरी की सुबह इस नई ट्रेन की रेक दुमका पहुंचेगी।

उसी दिन दुमका से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन में साधारण और वतानुकूलित श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन दुमका स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट में खुलेगी। हंसडीहा से दोपहर 2.50 मिनट पर खुलेगी।

भागलपुर, किऊल के रास्ते रात 9:45 में ट्रेन पटना पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:40 बडे खुलेगी और दोपहर 12:43 में हंसडीहा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में दुमका पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बारापलासी, नोनीहाट, बाराहाट, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बाढ़, बख्तियार और राजेंद्रनगर टर्मिनल में भी होगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।