क्या आप जानते हैं Railway में इन स्टूडेंट्स को टिकट किराये में मिलती है छूट, आज जान लीजिए…

Railway : भारतीय रेलवे भारत में यात्रा का सबसे सस्ता साधन माना जाता है। रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की छूट भी देता है। इनमें वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए टिकट की कीमत में रियायत शामिल है। इसके बाद भी रेलवे अपने यात्रियों को टिकट बुकिंग में कई और छूट देता है।

अगर आप छात्र हैं तो रेलवे द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठा सकते हैं। मार्च 2020 में रेलवे ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से रोकने के लिए सभी तरह की टिकट श्रेणियों में दी जाने वाली छूट खत्म कर दी थी. लेकिन रेलवे द्वारा इसे फिर से शुरू कर दिया गया है और छात्रों को 11 कैटेगरी में छूट मिलती है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण छात्र इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। तो आइये जानते हैं।

विद्यार्थी को मिलने वाली छूट

भारतीय रेलवे स्लीपर क्लास में छात्रों को रियायत देता है। आईआरसीटीसी द्वारा टिकट किराया रिफंड अगले दिन वापस कर दिया जाता है। इसे डिजिटल माध्यम से छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट ई-टिकट के लिए मान्य नहीं है।

कितनी छूट मिलती है?

सामान्य कैटेगरी के छात्रों को द्वितीय श्रेणी और स्लीपर क्लास में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है और एमएसटी ( सीजनल टिकट) और क्यूएसटी (त्रैमासिक सीजनल टिकट) में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को सेकेंड और स्लीपर क्लास में 75 फीसदी और एमएसटी और क्यूएसटी में 75 फीसदी की छूट मिलती है।

इन परीक्षाओं में मिलती है छूट

यूपीएससी और केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को द्वितीय श्रेणी में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। इसके अलावा अगर 35 साल से कम उम्र के शोधकर्ता शोध कार्य के लिए यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें सेकेंड और स्लीपर क्लास के टिकट पर 50 फीसदी की छूट दी जाती है।

विदेशी छात्रों को भी छूट

सरकारी सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए भारत में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को सेकेंड और स्लीपर क्लास की यात्रा में 50 फीसदी की छूट मिलती है। इसके अलावा विदेशी छात्रों को छुट्टियों के दौरान भारत के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के दौरान सेकेंड और स्लीपर क्लास में 50% की छूट भी मिलती है।