Saturday, July 27, 2024
Railway News

Railway यात्रीगण ध्यान दें! 1 अप्रैल से बदल रहा ट्रेन सफर से जुड़ा ये नियम, जल्दी जान लीजिए..

Indian Railway : भारतीय रेलवे आए दिन यात्रियों की सुविधाओं को लेकर नए-नए व्यवस्थाएं लाती रहती है. इसी बीच Railway 1 अप्रैल से नया नियम लागू करने जा रहा है. इससे यात्रियों को भुगतान में सुविधा होगी तो दूसरी ओर Railway में यात्रियों से होने वाली अवैध वसूली के आरोपों पर भी विराम लगेगा.

QR Code Scan कर खरीद सकेंगे जनरल टिकट

भारतीय रेलवे 1 अप्रैल 2024 से Payment के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रही है. ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे QR Code स्कैनर की शुरुआत कर चुकी है. Railway की इस नई सेवा में लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर QR Code के जरिए भी भुगतान कर जनरल टिकट भी खरीद सकेंगे. इसमें Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे UPI के जरिए भुगतान किया जा सकता है.

ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माना भी

इसके अलावा Railway खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह QR Code स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है. इस सुविधा के शुरू होने से जो यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े जाएंगे, वे Railway स्टाफ के पास मौजूद डिवाइस के QR Code स्कैन कर जुर्माना भर सकेगा. Railway के इस कदम से यात्रियों को सुविधा होगी. साथ ही बिना टिकट (Without Ticket) सफर करते पकड़े जाने पर यात्री जुर्माना भी भर सकेंगे और जेल जाने से बच सकेंगे.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।