Indian Railways

Indian Railway : ट्रेन में बिल्कुल Free मिलती है ये 4 सुविधाएं, आप भी जान लीजिए

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Indian Railways : भारतीय रेलवे ट्रेन में केवल यात्रियों को उनके गंतव्य तक ही नहीं पहुंचाता है. बल्कि कई तरह की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त में देता है. लेकिन सफर करने वाले कई यात्रियों को रेलवे के इस फ्री वाली सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होती है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन में दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं के बारे में जानते हैं….

बता दे की महज एक ट्रेन टिकट से आप कई तरह फ्री सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इसमें यात्रियों की खाने से लेकर स्टेशन पर ठहरने तक की व्यवस्था होती है. हालांकि, ट्रेन के अलग-अलग कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलती हैं. तो आइये जानते है इस सुविधाओं के बारे में…

निःशुल्क वेटिंग रूम : ट्रेन सफर के दौरान अक्सर प्लेटफॉर्म पर बैठकर समय बिताना पड़ता है. लेकिन, स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम उपलब्ध बने होते हैं. आप स्टेशन पर AC या NON -AC वेटिंग रूम में आराम से बैठकर इंतजार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना ट्रेन टिकट दिखाना होगा.

फ्री मेडिकल चेकअप : क्या आप जानते है अगर ट्रेन सफर के दौरान आप बीमार हो जाते है तो रेलवे आपको मुफ्त में प्राथमिक उपचार मुहैया कराता है और अगर हालत दयनीय है तो आगे के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था करता है. मेडिकल हेल्प के लिए आप रेलवे कर्मचारी, TTE या फिर स्टेशन मास्टर से संपर्क कर सकते हैं.

मुफ्त बेडरोल : जैसा की आप जानते है की रेलवे के AC कोच में यात्रियों को रात में सोने के लिए बिलकुल Free में बेडरोल उपलब्ध कराए जाते हैं. इसमें :- तकिया, कंबल, बेडशीट और तौलिया शामिल होता है. हालांकि, गरीब रथ में यात्री को बेडरोल के लिए एक्स्ट्रा 25 रुपये देने होते हैं.

मुफ्त में खाना : अगर आप भारतीय रेलवे के प्रीमियम ट्रेन जैसे :- राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में सफर कर रहे हैं और आपकी यह ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है तो आपको आईआरसीटीसी मुफ्त खाना उपलब्ध देगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now