Friday, July 26, 2024
Railway News

Indian Railway : भारत के इस राज्य में है केवल एक रेलवे स्टेशन? नाम सुन चौंक जाएंगे आप….

Indian Railway Station : भारत 29 राज्यों का एक बड़ा तबका है. जहां हर राज्य के शहर में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन की सुविधा दी गई है. लेकिन कुछ शहरों में 12 के अलावा 12-13 रेलवे स्टेशन बिहार तो किसी राज्य में 50 से भी अधिक रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं.

रेल नेटवर्क कितना बड़ा होने के नाते देश के अलग-अलग कोने में फैला हुआ है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे राज्य हैं जो बिल्कुल भी इस रेल सुविधा का लुत्फ नहीं उठा रहे हैं. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण नार्थ ईस्ट का मिजोरम राज्य है.

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मिजोरम में केवल एक रेलवे स्टेशन है. इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि इसके आगे देश की सीमा ही खत्म हो जाती है. यानी कि इसके आगे कोई भी रेल सुविधा नहीं है और मिजोरम का यह आखिरी रेलवे स्टेशन बाईराबी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है यहां आकर भारतीय रेल पूरी तरीके से विराम हो जाता है.

लोगों का जमावड़ा

मिजोरम राज्य का यह एक ऐसा मंत्र रेलवे स्टेशन है. क्योंकि यह आखिरी रेलवे स्टेशन है और यही वजह है कि यहां पर हमेशा लोगों का जमावड़ा लगा रहता है यहां से लोग यात्रा शुरू कर सकते हैं. दूर-दूर के रहने वाले लोग भी इस रेलवे स्टेशन के सहारे ही रहते हैं यहां से मालगाड़ियों का संचालन भी किया जाता है और यात्री ट्रेन का भी संचालन होता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।